राज्यपाल श्री लालजी टंडन का कलम एवं डायरी देकर प्रभारी मंत्री ने किया स्वागत
शहडोल- मध्यप्रदेश के राज्यपाल श्री लालजी टंडन एवं कैबिनेट मंत्री मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग श्री जीतू पटवारी का आदिम जाति कल्याण मंत्री एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री श्री ओमकार सिंह मरकाम ने जमुई हेलीपैड में कलम एवं डायरी देकर स्वागत किया। इस दौरान आयुक्त शहडोल संभाग श्री आर॰बी॰प्रजापति, पुलिस महानिरीक्षक श्री एस॰पी॰ सिंह, विधायक जयसिंहनगर श्री जय सिंह मरावी, जैतपुर विधायक श्रीमती मनीषा सिंह समेत स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा आपका शहडोल आगमन में स्वागत किया गया।