रामलीला से समाज को सीख लेने की अवश्यकता
*रामलीला से समाज को सीख लेने की अवश्यकत—डॉ. रश्मि सिंह*
✍ *सतना -* उतैली वार्ड नं. 22 में आयोजित रामलीला कार्यक्रम में सतना जिला पंचायत उपाध्यक्ष डॉ. रश्मि सिंह ने भगवान राम की पूजा-अर्चना एवं आरती कर सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के दिखाऐ हुऐ रास्ते पर चलकर ही एक मजबूत समाज व मजबूत राष्ट्र का निर्माण किया जा सकता है ।
रामलीला का आयोजन मनोरंजन के लिए नही इससे कुछ सीख लेने के उद्देश्य से किया जाता है। बुराई पर अच्छाई के जीत का नाम रामलीला है।
डॉ.रश्मि सिंह ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के आदर्शों पर चल कर जीवन को गौरवमयी बनाया जा सकता है। रामलीला मंचन का उद्देश्य हमारे अंदर मानवीय मूल्यों का विकास होना दर्शाता है। भगवान राम की तरह संस्कार व आज्ञाकारी बनकर संपूर्ण समाज को नई दिशा देने की जरूरत है।
इस मौके पर प्रमुख रूप से विनय सिंह,रघुराज सिंह,पीयूष सिंह,लल्लू पांडे,गांधी सिंह,धाकड़ सिंह,अमित केवट,चूड़ामणि सिंह,एस.के सिंह,अजय सिंह,भल्लू सिंह,डब्बू सिंह,पिंकी,रूपा सेन,राधा सिंह,मीरा सिंह,आशा तिवारी,बॉबी सिंह , महेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।