रामनगर 2 माह से फरार अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया
गौरतलब हो कि थाना प्रभारी दिलीप पुरी द्वारा गंभीर अपराध के आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु विशेष आदेश इसी क्रम में थाना रामनगर के अपराध क्रमांक 342,19 धारा 294 ,354,घ,452,506 तहत7/8 पास्को एक्ट के फरार आरोपी दीपक विश्वकर्मा पिता मुनींद्र विश्वकर्मा उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम बूढ़ा बाउर थाना रामनगर जिला सतना को रामनगर के पुलिस करीब 2 महीने से ढूंढ रही थी गौरतलब है कि उक्त आरोपी को पास्को एक्ट के जैसे गंभीर मामले का आरोपी था जिससे प्राथमिकता देते हुए थाना प्रभारी दिलीप पूरी के निर्देशन पर पूरी टीम के द्वारा कड़ी मेहनत घेर बंदी करके बूढ़ा बाउर को आज दिनांक 27,11,19 को गिरफ्तार किया गया।