साहब...भदनपुर भटूरा मार्ग में धूल की धुन्ध से कौन दिलाएगा निजात


✍🏻भदनपुर भटूरा मार्ग में 24घंटे धूल की धुन्ध इस कदर छाई रहती है कि दिल्ली का प्रदूषण भी उसके सामने फीका पड़ जाए जी हां इस मार्ग में अल्ट्राटेक सीमेंट उद्योग ,भटूरा के क्रेशर संचालको के वाहन चलते है जो कोहराम मचा के रखे हुए है,मार्ग के बगल से लगे खेतो में फसल चौपट हो गई है इस मार्ग में लोगो का दो पहिया वाहन से चलना दुश्वार हो  है!आज 5-6वर्षो में स्थानीय समाजसेवियों जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन को ज्ञापन देकर निजात दिलाये जाने की मांग की थी लेकिन आज तक प्रशासन ने उनकी नही सुनी और न ही कोई रास्ता निकाला,इस मार्ग से 10mm की गिट्टी लेकर अधिकतर ओवरलोड वाहन परिवाहन करते है लेकिन सब जानते हुए भी मैहर एसडीएम तहसीलदार पुलिस कोई कार्यवाही नही कर रहे लोगो का आरोप है कि मैहर के अधिकारी सिर्फ नेतायों के इशारो में कार्यवाही करते है!



सतना आरटीओ ने साधी चुप्पी
सतना के मैहर में वाहनों की आवारा गिरी देख लग रहा है मानो सतना में परिवाहन विभाग,शासन की डिस्कनरी में नही है,क्या मध्यप्रदेश शासन ने मैहर में कार्यवाही करने का अधिकार परिवाहन विभाग को नही दिया, मैहर में तीन बड़ी सीमेंट फैक्ट्रियां है सूत्र कहते है कि हर विभाग के अधिकारी अधिकतर इन सीमेंट फैक्ट्रियों के रेस्ट हाउस में मेहमान नवाजी करबाते दिखाई देते है तो ये क्या खाक करेगे कार्यवाही,क्यो की मैहर में अधिकतर वाहन जो इन उद्योगों में चलते है वही ओवरलोड,प्रदूषण का कारण बन रहे है जी हां ये सभी विभाग अपना कोरम रसूखदारों को छोड़ एक दो ट्रक मालिक से पूरा करते है! मध्यप्रदेश शासन सतना के प्रभारी मंत्री जी और जिले के प्रशासनिक मुखिया कलेक्टर अगर इन विभागों को मैहर में न्यायचित कार्यवाही के निर्देश दे तो निश्चित ही शासन के नियमो के विपरीत कार्य करने वालो पर रोक लगेगी और वही शासन के नियमो के विपरीत कार्य करने वालो के खिलाफ कार्यवाही करने पर शासन का राजस्व भी बढेगा|


Popular posts from this blog

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

आज से खुलेंगी किराना दुकानें, खरीद सकेंगे राशन, प्रशासन ने तय किए सब्जी के रेट, देखें लिस्ट

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी