सासनीगेट पुलिस ने अवैध हथियार सहित पकडे दो बदमाश : अलीगढ़
थाना सासनीगेट पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो बदमाश रवि पुत्र राजकुमार उर्फ़ राजू निवासी शिशियापाड़ा थाना गांधीपार्क और अंकुश पुत्र कमल निवासी दुर्गापुरी थाना सासनीगेट को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से 2 तमंचा, 1 स्कूटी बिना कागजात की और कारतूस बरामद किए हैं। बदमाशों को पकड़ने में उ. नि. रजत कुमार, अमित कुमार, कांस्टेबल दुष्यंत और अनुराग शामिल रहे।