सब्जी मंडी से अवैध अतिक्रमण शेड हटाए गए अपना लक्ष्य, सिंगरौली

अपना लक्ष्य, सिंगरौली लंबे समय से मोरवा सब्जी मंडी में कुछ व्यापारियों द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण कर शेड निर्माण कर लिया गया था। जिसके कारण फुटकर सब्जी व्यापारियों को अपनी दुकाने लगाने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा था। व्यापारी सड़क के किनारे दुकान लगाने के लिए विविश थे। मंडी को व्यवस्थित ढंग से संचालित करनेके लिए निगमायुक्त शिवेन्द्र सिंह ने कार्यपालन यंत्री व्हीपी उपाध्याय तथा अतिक्रमण प्रभारी इंन्द्रदेव सिंह चौहान को निर्देश दिया था कि सब्जी मंडी में किए गए अतिक्रमण को तत्काल हटाकर व्यवस्थित ढंग से बाजार संचालित कराए जानेकी कार्रवाई करे। आयुक्त के निर्देश के परिपालन में कार्यपालन यंत्री तथा अतिक्रमण प्रभारी द्वारा अतिक्रमण अमले के साथ मोरवा सब्जी मंडी पहुंचकर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाया गया।


एनटीपीसी-स्थापना दिवस समारोह का भव्य आयोजन


सिंगरौली। एनटीपीसी विंध्याचल परियोजना में एनटीपीसी लिमिटेड के 45वें स्थापना दिवस को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। स्थापना दिवस कार्यक्रम का आरंभ सुबह 7 बजे से वीवा क्लब से पावर मार्च के साथ हुआ। इस मार्च में परियोजना के व्यापारियों वरिष्ठ प्रबंधन प्रतिनिधियों के अलावा कर्मचारियों सुहासिनी संघ कर सीआईएसएफ के जवान यूनियन एसोसिएशन के सब्जी पदाधिकारीगण स्कूली बच्चों और शिक्षकों ने भी भाग लिया। मुख्य समारोह का आयोजन परियोजना के प्रशासनिक भवन परिसर में किया गया । इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक मंडी विध्याचल देवाशीष सेन ने एनटीपीसी ध्वजारोहण किया और लिए सभी ने एनटीपीसी गीत गाया। एनटीपीसी स्थापना दिवस के यंत्री अवसर पर कार्यकारी निदेशक ने केक काट कर सभी के साथ इंन्द्रदेव खुशी जाहिर किया।


पेरणा महिला समिति ने बांटे जरूरतमंद सिंगरौली। नॉर्दर्न कोल्फील्ड्स लिमिटेड एनसीएल के बीना क्षेत्र की प्रेरणा महिला समिति ने जरूरतमंद ग्रामीण परिवारों की मदद की है। समिति की सदस्याओं ने प्रेरणा महिला समिति की अध्यक्षता विजयालक्ष्मी राय की अगुवाई में जमशिला गांव के जरूरतमंद गरीब परिवारों को मच्छरदानियां दीं


Popular posts from this blog

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

आज से खुलेंगी किराना दुकानें, खरीद सकेंगे राशन, प्रशासन ने तय किए सब्जी के रेट, देखें लिस्ट