सड़क दुर्घटना में हुए चाचा भतीजे की मौत को लेकर परिजनों ने किया चक्का जाम

 अपना लक्ष्य


रीवा गढ़ थाना क्षेत्र में बीते दिनों सड़क दुर्घटना में हुए चाचा भतीजे की मौत को लेकर आज परिजनों में खासा आक्रोश देखा गया जिसके तहत आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आक्रोशित परिजनों ने चक्का जाम कर दिया हैदो दिन पूर्व सड़क हादसे में दो लोगों की मौत के बाद बुधवार को परिजनों ने सड़क में जाम लगा दिया। परिजन आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। पुलिस मौके पर पहुंच गई और परिजनों को समझाईश देकर शांत करवाने का प्रयास कर रही है। गढ़ कस्बे में 2 दिन पूर्व पिकअप की टक्कर से बाइक सवार पुष्पेंद्र भुजवा 35 वर्ष व आशीष भुजवा निवासी गढ़ की मौत हो गई थी। हादसे के बाद आरोपी चालक फरार हो गया था जिसका पता नहीं चल पाया था। चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सुबह परिजनों ने गढ़ थाने के सामने जाम लगा दिया। घटना की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस पहुंच गई। परिजनों को समझाईश देने का प्रयास किया लेकिन वे आरोपी चालक की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए थे। परिजनों का आरोप था कि पुलिस चालक को पकड़ने में जानबूझकर हीलाहवाली कर रही है जबकि वाहन मालिक अक्सर थाने के आसपास घूमता नजर आ जाता हैपरिजनों को मनाने के लिए पुलिस वाहन चालक के भतीजे को पकड़कर थाने लाई लेकिन वे जाम खोलने को तैयार नहीं थी।


Popular posts from this blog

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

आज से खुलेंगी किराना दुकानें, खरीद सकेंगे राशन, प्रशासन ने तय किए सब्जी के रेट, देखें लिस्ट

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी