सड़कों की दशा सुधारे, तभी आएगा निवेशः ठाकुर

देहरा। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश की सरकार को नसीहत देते हुए कहा कि पहले प्रदेश सरकार सड़कों की दशा सुधारे, तभी औद्योगिक सेक्टर और टूरिज्म सेक्टरमें निवेश आएगा। अनुराग ठाकुर अपने गृह संसदीय क्षेत्र हमीरपुर के जसवां परागपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसंबाद कार्यक्रम में आए थे। अनुराग ठाकुर ने जण्डौर और नंगल चौक में उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर के साथ जनसभा को सम्बोधित किया। अनुराग ठाकुर ने कहा कि दुनिया में कोई भी ताकत देहरा में सेंट्रल यूनिवर्सिटी को खोलने से नहीं रोक सकती है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि देहरा का हक देहरा को ही मिलेगा। उन्होंने कहा कि सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पहले ब्लॉक का निर्माण देहरा में ही होगा। जो लोग चाहते हैं कि सेंट्रल यूनिवर्सिटी देहरा में नहीं आए, उन्हें बता देना चाहता हूँ कि सेंट्रल यूनिवर्सिटी का निर्माण कार्य देहरा में बहुत जल्द शुरु होगा।


Popular posts from this blog

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

आज से खुलेंगी किराना दुकानें, खरीद सकेंगे राशन, प्रशासन ने तय किए सब्जी के रेट, देखें लिस्ट