सलमान खान को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत

मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर कलाकार सलमान खान के लिए एक अच्छी खबर है क्योंकि फिल्म लवयात्री को लेकर विवाद में उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाएगी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि लवयात्री फिल्म का निर्माण कर लोगों की धार्मिक भावनाएं कथित रूप से आहत करने के मामले में सलमान के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जाएगी। न्यायमूर्ति एएम खानविलकर की अध्यक्षता वाली पीठ ने सलमान खान को यह राहत दी। सुप्रीम कोर्ट ने इससे पहले कहा था कि पिछले साल पांच अक्टूबर को रिलीज हुई फिल्म को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से मंजूरी मिली थी और इसके बावजूद बिहार में प्राथमिकी दर्ज की गई और गुजरात के वडोदरा में एक आपराधिक शिकायत लंबित है।


Popular posts from this blog

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

आज से खुलेंगी किराना दुकानें, खरीद सकेंगे राशन, प्रशासन ने तय किए सब्जी के रेट, देखें लिस्ट

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी