समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाटा में डॉक्टर ना होने की वजह से आमजन परेशान

 



🛑


 ➡️कागजी तौर पर हॉस्पिटल में पदस्थ है डॉक्टर लेकीन कभी हॉस्पिटल आते नहीं


 ➡️हनुमना बीएमओ की मेहरबानी से डॉक्टर रहते हैं नरादान*


 ➡️डॉक्टरों पर बरस रही हनुमना बीएमओ एवं रीवा सीएमओ की मेहरबानी


 रीवा- हनुमना
जिले के हनुमना अंतर्गत आने  वाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  हाटा सिर्फ सुपरवाइजर के भरोसे चल रही है जबकि कागजी तौर पर वहां पर एक डॉक्टर पदस्थ है लेकिन हनुमना बीएमओ और डॉक्टर के मिलीभगत होने से डॉक्टर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हांटा ना जा करके हनुमना मे ही रहते हैं जिस कारण वहां पर मरीजों को ज्यादातर समस्या उठानी पड़ती है क्योंकि अगर कोई मरीज अचानक बीमार पढ़ जाता है तो उसको इलाज के लिए वहां से 15 से 17 किलोमीटर दूर हनुमना जाना पड़ता है एवं रास्ता खराब होने के कारण मरीज की हालत और गंभीर हो जाती है डॉक्टर ना आने के कारण ग्रामीण काफी परेशान है और हनुमना बीएमओ डॉक्टर को संरक्षण देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे आप समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाटा ना जाकर हनुमना समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ही रहिए जिस कारण हाटा में सन् 2001 से बनी हुई हॉस्पिटल खाली पड़ी हुई है।-



आखिर इस लापरवाही की जिम्मेदारी किसकी होगी शासन या प्रशासन


Popular posts from this blog

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

आज से खुलेंगी किराना दुकानें, खरीद सकेंगे राशन, प्रशासन ने तय किए सब्जी के रेट, देखें लिस्ट