संजय गांधी हास्पिटल के सामने से चोरो ने मोटर साइकिल किए पार
रीवा शहर के संजय गांधी हॉस्पिटल जो कि चोरो का गढ़ बन चुका है आये दिन संजय गांधी हॉस्पिटल से बाइक चोरी की घटना घटित हो रही है आज दिनांक 19/11/019 शाम तकरीबन 6 बजे के आस मानसिक रोग विशेषज्ञ के पास हरिकृष्ण नारायण पांडेय पिता वीरेन्द्र पांडेय निवासी शिपुरवा बड़ी पाती जो कि रीवा संजय गांधी हॉस्पिटल के पास अपनी मोटर साईकिल क्रमांक mp17mf0977 पैसन प्रो कलर सिल्वर गाड़ी को मानसिक रोग विशेषज्ञ के सामने खड़ा कर दिए और जब तकरीबन 1 घंटे बाद आकर देखते हैं तो मोटर साईकिल उस स्थान से गायब थी फरियादी हरिकृष्ण नारायण पांडेय ने तत्काल ही मोटरसाइकिल चोरी की शिकायत सिविल लाइन थाने में दर्ज करबा दी है । पीड़ित की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस चोरो का पता लगाने में जुट गई हैं।