संयुक्त राष्ट्र के यू.नी.डो और यू.एन. हैबीटेड के अधिकारियों ने निगम अधिकारियों से की चर्चा

अपना लक्ष्य ,भोपाल सरकार संयुक्त राष्ट के औद्योगिक विकास द्वारा संस्थान यू.नी.डो और यू.एन. हैबीटेड पायलेट के अधिकारियों के दल ने गुरूवार को विस्तारपूर्वक एकीकृत समग्र विकास के पायलेट प्रमुख प्रोजेक्ट के क्रियान्वयन के संबंध में आई.एस.बी.टी. स्थित निगम बेहतर कार्यालय में आयोजित कार्यशाला में पायलेट शहर के समग्र विकास हेतु नगर निगम विकास आयुक्त विजय दत्ता एवं निगम के अन्य सभी वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की। यू.नी.डो की टीम ने भारत सरकार के शहरी विकास मंत्रालय द्वारा शहरों के समग्र विकास के पायलेट प्रोजेक्ट के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी और इसमें प्रमुख रूप से अर्बन प्लानिंग, अर्बन फाईनेंस और अर्बन सेनीटेशन को बेहतर बनाने के साथ ही यू.नी.डो के पायलेट प्रोजेक्ट में शहर के समग्र विकास के लिए तकनीकी सहयोग और राशि उपलब्ध कराने के संबंध में जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि संयुक्त राष्ट के औद्योगिक संस्थान यू.नी.डो ने पूरे विश्व में शहरों के बेहतर विकास के पायलेट प्रोजेक्ट में 28 शहरों का चयन किया गया है जिसमें भारत वर्ष के 05 शहरों को शामिल किया गया है। जिसमें भोपाल को भी उक्त योजना में चयनित किया गया है। उक्त योजना में बेहतर शहरी विकास, बेहतर सेनीटेशन और बेहतर अर्बन फाईनेंस को सुनिश्चित किए जाने के संबंध में निगम के अधिकारियों से चर्चा की गई। एकीकृत समग्र विकास के पायलेट प्रोजेक्ट के क्रियान्वयन के संबंध में यू.नी.डो के आस्ट्रिया स्थित मुख्यालय के अधिकारियों ने भोपाल शहर में चौक बाजार, बोट क्लब, सदर मंजिल आदि स्थानों पर किए जा रहे कार्यों का अवलोकन किया और नगर निगम भोपाल के अधिकारियों द्वारा शहर के विकास एवं ऐतिहासिक महत्व की इमारतों आदि को संरक्षित करने हेतु किए गए कार्यों को सराहा।


Popular posts from this blog

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

आज से खुलेंगी किराना दुकानें, खरीद सकेंगे राशन, प्रशासन ने तय किए सब्जी के रेट, देखें लिस्ट