सपा के महानगर अध्यक्ष की गाड़ी को एएमयू कैम्पस में जाने से रोका : अलीगढ़


एएमयू इंतजामिया राजनीतिक संगठनों की गाड़ियों के कैम्पस में प्रवेश पर काफी सख्त हो गया। शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष जावेद अजीज की बाबे सैयद गेट पर एएमयू बुलों से जमकर नोकझौंक हुई। बुलों ने जावेद अजीज को सपा का झण्डा उतार कर कैम्पस में प्रवेश करने को कहा लेकिन झण्डा उतारने की बात पर वह नाराज हो गए। इस बात पर उनकी एएमयू बुलों से तीखी नोकझौंक भी हुई। बाद में उन्होंने अपनी गाड़ी वापस मोड़ ली। ऐसा ही मामला पूर्व महानगर अध्यक्ष अज्जु इशहाक के साथ हुआ जब उनकी गाड़ी को सपा का झण्डा लगा होने के कारण रोक लिया गया था। उनसे पूर्व बरौली विधायक के नाती की गाड़ी को भी बीजेपी का झण्डा लगा होने के कारण रोक लिया गया था। इस मामले में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उनका घर एएमयू कैम्पस में होकर नजदीक पड़ता है इसलिए वह उधर से जा रहे थे। झण्डा लगी गाड़ी का एएमयू कैम्पस में प्रवेश पर पाबंदी है इसकी जानकारी उन्हें नहीं थी। उन्होंने बताया कि जब एएमयू सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें रोका तो वह वापस लौट गए और दोधपुर के रास्ते से होकर अपने आवास पर गए।


Popular posts from this blog

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

आज से खुलेंगी किराना दुकानें, खरीद सकेंगे राशन, प्रशासन ने तय किए सब्जी के रेट, देखें लिस्ट

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी