सतना बनेगा विन्ध्य प्रदेश की राजधानी,लक्ष्मण तिवारी
सतना । पूर्व विधायक एवं विंध्य प्रदेश आंदोलन के नेता लक्ष्मण तिवारी ने कहा कि विंधय प्रदेश बनकर रहेगा ।और इसकी राजधानी सतना बनेगा । श्री तिवारी सर्किट हाउस मे आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे ।इस मौके पर राजेश दुबे ने कहा कि विंधय प्रदेश की मांग के लिए जन आंदोलन किया जाएगा ।और विध्य प्रदेश बनकर रहेगा ।इस मौके पर महेन्द्र मिश्रा ने कहा कि विंधय प्रदेश बनने से क्षेत्र का त्रीव विकास होगा । इस अवसर पर प्रमुख रामबहादुर सिंह, कैप्टन राज दिवेदी, लल्लू बङगैंया रितेश त्रिपाठी , आदि ने भी पत्रकार वार्ता को संबोधित किया ।
पत्रकारो को संबोधित करते हुए लक्ष्मण तिवारी ने कहा कि जन भावना अनुसार विंध्य प्रदेश का प्रथक गठन इस क्षेत्र के उन्नत व विकास मे निश्चित रूप मे सहायक होगा ।विंध्य प्रदेश का गठकर सतना को राजधानी के रूप मे मान्य किये जाने से धार्मिक नगरी चित्रकूट व शारदा देवी मैहर टाईगर सफारी मुकुंद पुर हीरा खदान पन्ना खजुराहो ओरछा पीताम्बरा देवी दतिया सहित अन्य पर्यटक स्थलो का महत्व और बेहतर होगा ।
विरोधीयो की परवाह नही
एक सवाल के जवाब मे श्री तिवारी ने कहा कि विरोधाभास करने वालो की हमे परवाह नही है। हर पुनीत कार्य मे शुरू मे विरोध बढ़ा है ।लेकिन आगे चलकर लोगो को यह समझ मे आएगा कि छोटे राज्य से लोगो कि परेशानी घटती है।विकसित देश के लिए यह एक आवश्यक कदम होगा ।
नही बनेगा राजनीतिक दल
पूछे जाने पर श्री तिवारी ने कहा कि यह मांग किसी एक दल की नही है बल्कि इसमे सभी दल के लोग शामिल होंगे ।साथ ही आंदोलन के लिए कोई राजनीतिक दल नही बनया जाएगा ।