सतना बिरसिंहपुर स्वास्थ केंद्र में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही

*सतना बिरसिंहपुर स्वास्थ केंद्र में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाह उजागर, टॉर्च की रोशनी में किये गए महिलाओं के नशबंदी ऑपरेशन*।
नशबंदी ऑपरेशन के बाद टॉर्च की रोशनी में बरामदे में बिना गद्दे रजाई में लिटाया गया 35 महिलाओं को, टॉर्च की रोशनी में ही महिलाओं को लगाए गए इंजेक्शन दी गयी दवाएं, ऑपरेशन के बाद महिलाओं को नहीं दी गई स्ट्रेचर, ठंड के मौसम में बिस्तर और कम्बल भी नही मिला ऑपरेशन के बाद महिलाओं को, ज़मीन पर लेटने को है मजबूर महिलाएं, बिरसिहंपुर प्राथमिक, स्वास्थ्य केंद्र में नसबंदी कैम्प की भर्रेशाही का मामला, परिजनों के ये आरोप कि सुबह से आयें हैं मरीज और शाम को पांच बजे शुरू किये गए ऑपरेशन।


Popular posts from this blog

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

इंदौर-तुलसी सिलावट के समर्थकों ने नगर निगम की टीम को वापस दौड़ा दिया।

पर्सनल लॉ बोर्ड की 17 को बैठक