सयुक्त यूनियन का प्रतिनिधि मण्डल साथ ले मैहर विधायक मुख्यमंत्री से मिलने भोपाल रवाना


              जैसा की आप सभी को विदित है कि मैहर सरलानगर स्थित अल्ट्राट्रैक सीमेंट उद्दोग में श्रमवीर अपनी जन हितैषी माँगो को लेकर विगत लगभग सप्ताह भर से आंदोलन रत थे,स्थानीय प्रशासन के जिम्मेवार अधिकारियो के साथ साथ उद्दोग प्रबंधन के तंत्र में बैठे अधिकारियो  ने तमाम जतन कर डाले लेकिन श्रमवीर अपने इरादों से टस से मस नहीं हुए। यहाँ तक कि कल जिले के सांसद गणेश सिंह भी उद्दोग पहुचकर फैक्ट्री प्रबंधन से बातचीत कर बाद में श्रमिको के बीच उन्हें समझाइस देने पहुँचे लेकिन श्रमवीरो ने वक्त की नजाकत को भाप लिया और सांसद जी को खरी खोटी सुनाते हुए नारेबाजी भी की परिणाम सांसद जी को बैरक वापस जाना पड़ा। मजदूरो की समस्या उनके जनहित को दृष्टिगत रखते हुए मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी आज सुबह भोपाल से मैहर पहुँचे और सुबह लगभग 8 से 9 बजे के बीच श्रमवीरो के बीच उनके आंदोलन स्थल में पहुँचे और उनकी बाते सुनी जानी और उन्हें पूर्ण भरोषा दिया कि वे श्रमवीरो के साथ है और हर दशा और हाल में उनके साथ खड़े है उन्होंने श्रमवीरो की माँगो को उनके तमाम मामले को प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के संज्ञान में लाया श्रमवीरो की समस्याओं पर माननीय मुख्यमंत्री महोदय से चर्चा परिचर्चा की जिसपर प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री महोदय ने आन्दोलनरत श्रमवीरो के बीच से सयुक्त यूनियन का एक प्रतिनिधि मंडल बना कल भोपाल में मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी की अगुवाई में मुलाक़ात कर समस्या के निराकरण किये जाने की बात कही है। जिसको लेकर आज रात रेवांचल एक्सप्रेस से सयुक्त यूनियन का प्रतिनिधि मंडल मैहर विधायक की अगुवाई में भोपाल मुख्यमंत्री महोदय से मिलने रवाना हो चुका है संभवतः कल यह प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री महोदय से मुलाक़ात कर अपनी समस्याओं से अवगत करा उचित निदान प्राप्त कर सके।


Popular posts from this blog

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

आज से खुलेंगी किराना दुकानें, खरीद सकेंगे राशन, प्रशासन ने तय किए सब्जी के रेट, देखें लिस्ट