सीडीओ ने किया रफ़ायतपुर व खेडा गांव में स्कूलों का औचक निरीक्षण : अलीगढ़


सीडीओ अनुनय झा ने बुधवार को गंगीरी ब्लॉक के रफ़ायतपुर व खेडा गांव का औचक निरीक्षण किया। सीडीओ ने रफ़ायतपुर गौशाला व प्राथमिक विद्यालय में निरीक्षण किया। सीडीओ ने शौचालय में गंदगी व मिड डे मील में कमी मिलने पर कड़े शब्दों में चेताबनी दी कि मिड डे मील में लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। इसके साथ ही सीडीओ ने राफ़ायतपुर व खेड़ा गांव में राज्य वित्त आयोग, मनरेगा, शौचालय, आवास का भी निरीक्षण किया। सीडीओ ने शौचालयों में गंदगी मिलने पर ग्राम प्रधानों को सफाई कराने के निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम अतरौली पंकज कुमार, डीडीओ एमपी मिश्र, डीपीआरओ पारुल सिसोदिया, बीएसए डॉ. लक्ष्मीकांत पांडे, बीडीओ गंगीरी संजीब कुमार व अन्य लोग मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

इंदौर-तुलसी सिलावट के समर्थकों ने नगर निगम की टीम को वापस दौड़ा दिया।

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह