सीएम बनने से पहले ही उद्धव ठाकरे ने लिया ऐसा दमदार फैसला, होने लगी तारीफ


  
महाराष्ट्र को नया मुख्यमंत्री मिलने जा रहा है। ऐसा पहली बार हो रहा है जब ठाकरे परिवार से कोई नेता सीएम बनने जा रहा है। उद्दव ठाकरे राज्य के अगले सीएम होंगे। वो आज 28 नवंबर को अपनी शपथ लेने जा रहे हैं। हालांकि उद्धव ठाकरे ने सीएम बनने से पहले ही एक दमदार फैसला ले लिया है। इस फैसले से उनकी तारीफ होनी शुरू हो गई है।
राज्यपाल से कर चुके हैं मुलाकात
उद्धव ठाकरे 26 नवंबर को ही राज्यपाल से मुलाकात कर चुके हैं और अपना समर्थन पत्र भी सौंप चुके हैं। एनसीपी और कांग्रेस दोनों ही दल उनको समर्थन देने पर भी राजी हो गए हैं। इसके साथ ही अब औपचारिकताएं ही शेष हैं। सरकार में सीएम के साथ दो डिप्टी सीएम के पद भी देखे जा सकते हैं। 28 नवंबर को भव्य शपथ ग्रहण समारोह होने जा रहा है।
जानें उद्धव ठाकरे का दमदार फैसला
ठाकरे का शपथ ग्रहण समारोह भव्य होने जा रहा है। इसके लिए अतिथियों को बुलाना शुरू हो गया है। इसी बीच उद्धव ठाकरे ने भी एक दमदार फैसला ले लिया है। उन्होंने अपने शपथ ग्रहण समारोह में 400 किसानों को भी अतिथि के रूप में बुलाने का फैसला कर लिया है। ये वो किसान परिजन हैं जिनके परिवार में किसानों ने आत्महत्या की है। उद्धव ने उनको सम्मान देने के लिए अतिथि के रूप में बुलवा लिया है। उनके इस फैसले की जमकर तारीफ हो रही है।


Popular posts from this blog

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

आज से खुलेंगी किराना दुकानें, खरीद सकेंगे राशन, प्रशासन ने तय किए सब्जी के रेट, देखें लिस्ट