शून्यकाल में उठाया इंदौर- हावड़ा (क्षिप्रा एक्सप्रेस) को सातों दिन चलाने का मुद्दा सांसद राजबहादुर सिंह ने
सागर सांसद राजबहादुर सिंह ने लोकसभा में शून्यकाल के दौरान इंदौर-हावड़ा (क्षिप्रा एक्सप्रेस) को सातों दिन परिचालन का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि उक्त ट्रेन मालवा एवं बुंदेलखंड को जोड़ने वाली एक महत्वपूर्ण ट्रेन है. वर्तमान में इसका तीन दिन मंगलवार, गुरुवार एवं शनिवार को परिचालन होता है. काफी लंबे समय से क्षेत्रवासी इसे सातों दिन चलाने की मांग करते आ रहे हैं. उन्होंने स्मरण कराया कि दिनांक 16 अप्रैल 2018 को भोपाल में आयोजित 63 वें राष्ट्रीय रेलवे सप्ताह में माननीय रेल मंत्री जी द्वारा इस ट्रेन को सातों दिन परिचालन की घोषणा की थी किंतु आज दिनांक तक घोषणा पर अमल नहीं हो पाया. सांसद सिंह ने इंदौर- हावड़ा (क्षिप्रा एक्सप्रेस) को क्षेत्रवासियों की सुविधा की दृष्टि से सातों दिन चलाने की पुरजोर मांग की.