सोसाइटी समिति प्रबंधक का 2 माह से पद खाली पड़ा व्यवस्थाएं बदहाल

Apna Lakshya News


Satna : रामपुर बघेलान सहकारिता समिति रामपुर बघेलान मैं विगत 2 माह पहले अंबुज सोंधिया समिति में कालाबाजारी करते हुए पकड़ाया गया था तब से समिति प्रबंधक का पद खाली पड़ा है जिससे व्यवस्थाएं बदहाली के दौर से गुजर रही है रामपुर बघेलान जिला सहकारी बैंक के अंतर्गत तपा रामपुर बघेलान त्यौधरी त्यौथार दलदल कृष्णगढ़ वर्ती सिजहाटा समिति सहित  आधा दर्जन से अधिक  गांव  के किसानों का कार्य होता है  लेकिन समिति प्रबंधक का पद अंबुज सोंधिया की गिरफ्तारी के बाद से खाली होने के कारण किसानों का जिला सहकारी बैंक में लेनदेन ना होने के कारण  परेशानियों से जूझना पड़ रहा है जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं ऐसे में किसानों की समस्याएं भी जस की तस बनी रहती है समिति प्रबंधक ना होने के कारण किसानों के सामने गेहूं एवं दलहन  फसलों की बुवाई का संकट आ गया है किसानों को खेतों की चिंता सता रही है खाद बीज उपलब्ध होने के बावजूद नहीं मिल रही है वही कुछ किसानों ने  यह भी आरोप लगाया कि  शासन के द्वारा  विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत प्रदर्शित बीज दिया जाता है  लेकिन  यह बीच किसानों तक नहीं पहुंचता है आपसी सांठगांठ करके अधिकारीयो के द्वारा व्यापारियों को भेज दिया जाता है कुछ किसान तो मजबूरी में बाजार से खरीद कर बुवाई कर लेंगे लेकिन तमाम किसान समितियों से प्रदर्शित बीज एवं खाद् का इंतजार कर रहे हैं किसानों को देरी से गेहूं एवं दलहन फसलों  की बुवाई करनी पड़ेगी इससे उत्पादन प्रभावित होना तय है किसानों ने बताया कि कांग्रेस नेता एवं पूर्व जनपद सदस्य सभापति अशोक कुमार त्रिपाठी के तरफ से आश्वासन दिया गया है की 2 दिन  के अंदर  समिति प्रबंधक को पद भरा जाएगा यदि जल्द ही समिति प्रबंधक को पद भरा नहीं गया तो सभी गांव के किसानों के साथ मिलकर उग्र आंदोलन किया जाएगा जब इस मामले पर पूर्व जनपद सदस्य सभापति अशोक  कुमार त्रिपाठी से चर्चा की गई तो श्री त्रिपाठी के द्वारा बताया गया कि हां मेरे द्वारा किसानों को आश्वासन दिया गया है



जिसको लेकर मैं लगातार प्रयास कर रहा हूं क्योंकि मैं एक खुद किसान हूं और मेरे किसान भाइयों का दुख दर्द समझता हूं और यह सब भाजपा की चाल है किसानों को भड़काया जा रहा है भाजपा का काम ही फूट डालो शासन  करो कांग्रेस सरकार को बदनाम करना चाहते हैं और हमें यह होने नहीं देंगे क्योंकि सरकार हमारी है और काग्रेस हमेशा किसानों एवं गरीबों की हित में सोचती है इस मामले को लेकर मेरी  विभाग से संबंधित अधिकारी डीआर सतना एवं जीआर रीवा संभाग सहित जे आर अरविंद सिंह सेंगर भोपाल चर्चा हुई है बहुत जल्द समिति प्रबंधक का पद भर दिया जाएगा


Popular posts from this blog

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

आज से खुलेंगी किराना दुकानें, खरीद सकेंगे राशन, प्रशासन ने तय किए सब्जी के रेट, देखें लिस्ट