स्थानांतरित सात आईएएस अफसरों की रिलीविंग पर रोक

 


 भोपाल। राज्य शासन की ओर से एक हफ्ते पहले किए गए नौ आईएएस अफसरों के तबादलों में से सात अफसरों की रिलीविंग रोक दी गई है। ये सातों अधिकारी वर्तमान में यथावत अपने पद पर कार्य कर रहे हैं। एक दो दिन में संशोधित आदेश जारी होने संभावना है। राज्य शासन के गत 2 नवंबर को जारी आदेश के अनुसार सचिव जनसंपर्क विभाग, आयुक्त जनसंपर्क व आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास (अति. प्रभार) तथा पदेन सचिव नगरीय विकास पी. नरहरि को आयुक्त नगरीय विकास विभाग, एमडी मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लि. इंदौर विकास नरवाल को संचालक जनसंपर्क व कार्यपालन संचालक मप्र माध्यम, उप सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन चंद्रमौली शुक्ला को एमडी औद्योगिक केंद्र विकास निगम इंदौर कुमार पुरुषोत्तम को एमडी मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लि. इंदौर पदस्थ किया गया था। ऐसे ही सचिव मप्र शासन रजनीश श्रीवास्तव को आयुक्त भू-अभिलेख एवं बंदोबस्त मप्र ग्वालियर, अपर आयुक्त नगरीय प्रशासन व अतिरिक्त प्रबंध संचालक मप्र मेट्रो रेल कंपनी लि.व आयुक्त सहसंचालक नगर एवं ग्राम निवेश (अति. प्रभार) स्वतंत्र कुमार ङ्क्षसह को संचालक नगर एवं ग्राम निवेश, अपर आयुक्त नगरीय प्रशासन व अतिरिक्त प्रबंध संचालक मप्र मेट्रोल रेल कंपनी लि. भोपाल (अति. प्रभार) एवं अपने आयुक्त भू-अभिलेख एवं बंदोबस्त मप्र ग्वालियर अनय द्विवेदी को एमडी कृषि मंडी बोर्ड पदस्थ किया गया था। दो अफसरों ने कार्यभार ग्रहण किया: शासन ने आयुक्त वाणिज्यिक कर इंदौर डीपी आहूजा को आयुक्त उच्च शिक्षा व पदेन सचिव उच्च शिक्षा और आयुक्त उच्च शिक्षा राघवेंद्र सिंह को आयुक्त वाणिज्यिक कर इंदौर पदस्थ किया था। दोनों अधिकारियों ने नई पदस्थापना पर कार्यभार ग्रहण कर लिया है।


Popular posts from this blog

हॉलीवुड की ये टॉप 5 फिल्में जिनमें है सबसे ज्यादा सेक्स सीन

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी