सुनार नदी पर 9 करोड़ लागत के 2 पुलों का भूूमिपूजन संपन्न प्रदेश सरकार के केबिनेट मंत्री हर्ष यादव ने किया शुभारंभ

(देवरीकलाँ) म.प्र. ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण परियोजना ईकाई सागर द्वारा देवरी विकासखण्ड के ग्राम सर्रा पड़रई एवं केसली विकासखण्ड के ग्राम महका पिपरिया में लगभग 9 करोड़ 26 लाख लागत से सुनार नदी पर बनाये जा रहे 2 वृहद पुलों का भूमिजपूजन प्रदेश सरकार के केबिनेट मंत्री हर्ष यादव के करकमलों से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी कर्मचारियों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।


विगत लंबे समय से सुनार नदी पर पुल न होने के कारण वर्षाकाल में टापू बन जाने वाले ग्राम सर्रा पड़रई एवं महका पिपरिया के वाशिंदों को अब समस्या का स्थाई समाधान प्राप्त हो सकेगा।
म.प्र. ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण परियोजना ईकाई सागर द्वारा दोनो ग्रामों में सुनार नदी पर 9 करोड़ 26 लाख लागत से बनाये जा रहे पुलों का भूमिपूजन प्रदेश सरकार के कुटीर ग्रामोद्योग, नवीन एव नवकरणीय ऊर्जा मंत्री के करकमलों से संपन्न हुआ। आयोजन स्थल पर उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार के केबिनेट मंत्री हर्ष यादव ने कहा कि इस क्षेत्र से विगत 2 दशकों से जीवांत संबंध हैं, अपने जनपद अध्यक्ष कार्यकाल में भी कई बार आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। सुनार नदी पर पुल न होने के कारण 4 माह तक ये ग्राम टापू बन जाते थे कई ग्रामों के वाशिंदों एवं कृषकों को आवागमन में असुविधा होती थी। बच्चों की शिक्षा एवं बीमारों का ईलाज चुनौती पूर्ण था। केन्द्र कांग्रेस नृेतत्व वाली मनमोंहन सिंह जी सरकार द्वारा बुंदेलखण्ड में सिंचाई सुविधाओं के विस्तार के लिए 7 हजार करोड़ रूपये का पैकेज दिया था जिससे क्षेत्र में सोनपुर सहित कई बांधों एवं स्टापडेम का निर्माण कार्य संभव हुआ। परंतु सोनपुर बांध निर्माण से पूर्व ग्रामीणों इस समस्या पर विचार नही किया गया जिसके कारण बंाध के साथ ही पुल का निर्माण नही हो सका। लंबी जद्दोजहद के बाद प्राप्त हो सके इन पुलों के निर्माण होने से ग्रामीणों की एक बड़ी समस्या दूर होगी। इस बांधों के निर्माण के लिए वो सभी ग्रामीण बधाई के पात्र है जिन्होने जागरूकता परिचय देकर इस समस्या और उठाया एवं हम सभी जनप्रतिनिधियों को समय समय पर अवगत कराया। मैं सभी मंचों से कहता हूँ कि विकास में राजनीति आड़े नही आना चाहिए अगर हम चाहते है कि विकास हो तो सभी लोग दलीय प्रतिबद्धताये छोड़कर इस कार्य में जुटे। आप सभी के सहयोग एवं मत से में मैं विधायक एवं मंत्री बना इसका मैं सदा आभारी रहूंगा। इसी क्षेत्र के सांसद केन्द्र सरकार में राज्यमंत्री है इस क्षेत्र से आपने दो मंत्रियों को निर्वाचित किया है जिससे क्षेत्र में दोगुना विकास होगा। विगत विधानसभा चुनाव में आप सभी ने कांग्रेस पर विश्वास किया
जिसके कारण प्रदेश में सरकार बनी जो आपकी अपनी सरकार है हमने आपको जो वचन  दिये हम उन्हे पूरा करने का काम कर रहे है। आज प्रदेश के कृषकों को आधी दर पर 700 रूपये प्रति हार्सपाॅवर की दर पर विद्युत प्रदाय की जा रही है। घरेलू कनेक्शनों की विद्युत दर 100 रूपये में 100 युनिट तय की गई है शीघ्र ही उसे बढ़ाकर हम 150 रूपये में 150 यूनिट करने का काम कर रहे है। कांग्रेस ने प्रदेश के कृषकों से 2 लाख रूपये तक के कर्ज माफ करने का वचन दिया है। सरकार के इस महती कार्यक्रम से प्रदेश के 51 लाख कृृषक लाभान्वित
होंगे, कर्जमाफी हमारी प्राथमिकता है प्रदेश के 21 लाख कृषकों के 50 हजार तक के कर्ज माफ किये जा चुके है, 1 लाख रूपये तक के कर्ज माफी शीघ्र होने जा रही है। इस वर्ष अतिवृष्टि एवं बाढ़ के कारण प्रदेश में भारी तबाही हुई जन धन की हानि हुई सड़क, भवन एवं कुंये नष्ट हुए जिसके कारण प्रदेश सरकार के सामने दोहरी चुनौती है परंतु आप विश्वास रखिये प्रदेश सरकार कर्जमाफी का वचन शीघ्र ही पूर्ण करेगी। प्रदेश में कमलनाथ सरकार नवाचार का संदेश लेकर आई है रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए सरकारी भर्तिया एवं निवेश से उद्योगों की स्थापना पर कार्य चल रहा है जिसमें प्रदेश के युवाओं को 70 फीसदी रोजगार का प्रावधान होगा। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में 51 हजार रूपये की राशि का प्रावधान हुआ है जिससे हमारी बेटियों को नवजीवन में प्रवेश करने पर आर्थिक संबंल मिल सकेगा। प्रदेश में आवासहीनों घर बनाने के लिए प्रदेश सरकार पट्टा प्रदाय करेगी जिससे उन्हे आवास योजनाओं का लाभ मिल सके और उनकी आवास समस्या दूर हो। पिछले 13 वर्षो के कुशासन में प्रदेश में बड़ी संख्या में गरीबों एवं निराश्रितों के नाम गरीबी रेखा सूची से काटे गये प्रदेश सरकार द्वारा पात्र व्यक्तियों को सूची में शामिल करने का प्रावधान किया जा रहा है परंतु प्रदेश में अपात्र गरीबों के नाम सूची से पृथक किये जायेंगे। कार्यक्रम को जनपद अध्यक्ष कु. आॅचल आठया, राजकुमार बजाज, संजय बृजपुरिया, डाॅ. वीरेन्द्र लोधी, संजय जैन टड़ा, संतोष लोधी मिर्जापुर आदि ने किया। इस अवसर पर एसडीएम राजेश पटैल, तहसीलदार, कमलेश अग्रवाल, नायब तहसीलदार देवेन्द्र कछछ, सीईओं प्रिया मरावी, राकेश जैन, पवन लोधी सिलारपुर, दशरथ लोधी मनोहर भाटिया, जगन्नाथ लोधी प्रीतम सिंह लोधी, सुरेश लोधी, दामोदर आदिवासी, डाॅ. वीरेन्द्र लोधी, जतिन चैकसे, नरेश जैन, रामदास पाठक, मुन्नालाल लोधी, सतीष राजौरिया, माखन लाल विश्वकर्मा, संतोष दुबे, राजू लोधी सरपंच, राजेश शुक्ला, अरविंद यादव, माखन पटैल, कैलाश टिकरया, वीरेन्द्र सिंह, रीतेश गुरू, शत्रुघन लोधी, दीपक लोधी, राजधर लोधी, संजय जैन टड़ा, शिवराज सिंह, उमेश खेहुरिया, मुन्ना सिंघई, राजेन्द्र जैन, जिनेन्द्र जैन मेडीकल,  रोहित स्थापक, सैंकी राय, सौरभ नामदेव, राजा रैंकवार, प्रिंस शर्मा, सहित सैकड़ों ग्रामीण एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।


Popular posts from this blog

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

आज से खुलेंगी किराना दुकानें, खरीद सकेंगे राशन, प्रशासन ने तय किए सब्जी के रेट, देखें लिस्ट