स्वच्छता अभियान में सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने कलेक्टर के निर्देश


 कलेक्टर डाॅ0 सतेन्द्र सिंह ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 अंतर्गत समस्त नगरीय निकायों की रैंकिंग की जानी है। इस संबंध में नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा व्क्थ्ए व्क्थ़्ए व्क्थ़़् एवं स्टार रेटिंग के लिए विस्तृत मार्गदर्शिका जारी की गई है। गत वर्ष की रैंकिंग और वर्तमान में दृष्टिगत प्रगति से स्पष्ट है कि स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए तैयारी असंतोषजनक है और इनमें तत्काल सुधार लाया जाना अपेक्षित है। 
 कलेक्टर डाॅ0 सिंह ने समस्त उपखण्ड अधिकारी उपखण्ड मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि तत्काल नगरीय निकायों की बैठक लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ रणनीति तैयार करें। प्रतिदिन स्वच्छता के लिए प्रत्येक नगरीय निकाय को झोन में विभाजित कर झोन तहसीलदार/नायब तहसीलदार को आवंटित करें। परियोजना अधिकारी, शहरी विकास अभिकरण से समन्वय कर सर्वेक्षण 2020 की नवीनतम गाइडलाइन का अध्ययन कर निकाय के लिए निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध की तैयारी की समीक्षा करें। कलेक्टर डाॅ0 सिंह ने बताया कि प्रमुख सचिव नगरीय निकाय द्वारा साफ-सफाई अभियान की निगरानी करने के निर्देश दिए है। जिसके तहत आज से ही प्रातः 6 बजे वार्डों में साफ-सफाई एवं स्वच्छता के साथ कार्य कर सर्वेक्षण एवं निगरानी करना सुनिश्चित करें। जिससे नगरीय निकायों की रेंकिग में अपेक्षित सुधार हो सके।


Popular posts from this blog

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

आज से खुलेंगी किराना दुकानें, खरीद सकेंगे राशन, प्रशासन ने तय किए सब्जी के रेट, देखें लिस्ट