थाना प्रभारी सिटीकोतवाली संतोष तिवारी ने चैन स्नेचिंग के आरोपियों को पकड़ कर भेजा कारागार

 


पत्रकार रामनरेश शर्मा सतना


                 पुलिस अधीक्षक सतना रियाज इकबाल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  गौतम सोलंकी ,नगर पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप सिह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली संतोष तिवारी के नेतृत्व में उप निरी0 के0एन0 मिश्रा ,सउनि अशोक सिहं  को दौरान शहर भ्रमण दिनांक 20/11/19 को रात्रि में थाना कोलगवाँ द्वारा जरिये पुलिस कन्ट्रोलरूम सतना से बताया गया कि थाना कोलगवाँ के अप0क्र0 1144/19 धारा 393 ता0हि0 में आरोपी  सूरज निशाद (मकमाना ) उम्र 25 वर्ष निवासी बिठोर रोड सिटी0एस0 थाना कल्याणपुर जिला कानपुर उ0प्र0 को गिरफ्तार किया गया है जिसने थाना कोतवानी के राजेन्द्र नगर एवं पुष्पाँजली कालोनी सतना में महिलाओं से चैन छीनने की बात बताया है । सूचना पर थाना कोलगवाँ सतना पहुच कर आरोपी सूरज निशाद (मकमाना) से बारीकी से पूछ तांछ की गई जो बताया कोलगवाँ यादव बस्ती में किराये के माकान में रहता हूँ तथा अपने साथी राजकुमार उर्फ अजय चौहान पिता रामजीलाल चौहान निवासी सिरपुरा काशीराम कालोनी जिला खासगंज उ0प्र0 के साथ उसके मोटर सायकल से दोनो मिलकर दिनांक 10/7/19 को शाम 5.00 बजे के करीबन पुष्पांजली कालोनी सतना में एक महिला गले से सोने की चैन छीने थे इसी तरह दोनो लोग मिल कर दिनांक 14/11/19 को शाम करीब 4 से 5 बजे के बीच राजेन्द्र नगर गली नं0 10 में एक महिला के गले से सोने की चैन छीन कर भाग गये थे चैन मेरे पास है तथा साथी राजकुमार उर्फ अजय चौहान मोटर सायकल लेकर भाग गया है । आरोपी के कब्जे से थाना सिटी कोतवाली सतना के अप0क्र0 534,/19 धारा 392 ता0हि0 एवं अप0क्र0 825/19 धारा 392 ता0हि0 में लूटी गयी सोने की चैन आरोपी सूरज निशाद से बरामद किया जाकर आरोपी को मामले में गिरफ्तार किया गया है । संपूर्ण कार्यवाही में उप निरी0के0एन0 मिश्रा . सउनि अशोक सिहं सेंगर , प्र.आर. 453 शशिकांत पयासी,  आऱ. 177 वाजिद खान, आर243 बृजेन्द्र पाण्डेय , आर0 658 शिवेन्द्र शुक्ला की उल्लेखनीय भूमिका रही।


Popular posts from this blog

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

आज से खुलेंगी किराना दुकानें, खरीद सकेंगे राशन, प्रशासन ने तय किए सब्जी के रेट, देखें लिस्ट