थाना रामपुर बाघेलान थाना प्रभारी ने अपराधियो पर कसा शिकंजा

अवैध शराब तस्कर को 240 पाव अवैध शराब सहित पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा जेल


सतना *पुलिस अधीक्षक सतना श्री रियाज इकबाल के आदेशानुसार थाना क्षेत्रांतर्गत लगातार सतत् अभियान चलाकर आबकारी एक्ट / मादक पदार्थ के आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु प्राप्त निर्देश के पालन में दिनांक 07.11.09 को थाना क्षेत्रांतर्गत पुलिस द्वारा तैनात विश्वसनीय सूत्रो से प्राप्त अवैध शराब परिवहन कर बिक्री करने की सूचना पर थाना प्रभारी थाना रामपुर बाघेलान श्री मनोज सोनी द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतना श्री गौतम सोलंकी एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सुश्री प्रभा किरण किरो के निर्देशन में पुलिस टीम गठित कर रेड कार्यवाही की गई । रेड कार्यवाही में आरोपी पिन्टू कुमार सिंह पिता श्री नरेश सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम मैघरा थाना नवी नगर जिला औरंगाबाद बिहार के बिना नंबरी इको वैन मारूति सुजुकीमे रखी 10 पेटी में कुल 240 पाव  / 43.200 लीटर अवैध देशी प्लेन शराब मय वाहन के जब्त कर कब्जे पुलिस लिया गया । आरोपी उपरोक्त के विरूद्ध अपराध क्रमांक 973/19 धारा 34(1) आबकारी एक्ट का कायम किया गया है।



जब्त सुदा सामग्रीः-


10 पेटी में कुल 240 पाव  / 43.200 लीटर अवैध देशी प्लेन शराब कीमती लगभग 14,400 रू. / - एवं मारूति सुजुकी वैन कीमती लगभग 3,00,000/- रू. 
 
गिरफ्तार आरोपी का नाम पताः-


पिन्टू कुमार सिंह पिता श्री नरेश सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम मैघरा थाना नवी नगर जिला औरंगाबाद बिहार।


सराहनीय रही भूमिका:


उक्त कार्यवाही में निरी. मनोज सोनी, उप निरी. विक्रम पाठक, परि. उप निरी. देवेन्द्र मसखरे, प्र.आर. राजेश तिवारी, आर. अनूप मिश्रा, चन्दन शुक्ला, आर. चालक धर्मेन्द्र पाठक, नायक रामभान सिंह आदि की सराहनीय भूमिका रही।


Popular posts from this blog

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

आज से खुलेंगी किराना दुकानें, खरीद सकेंगे राशन, प्रशासन ने तय किए सब्जी के रेट, देखें लिस्ट