ट्रांसफॉर्मर के फटने के प्रकरण में हो न्यायिक जांच : आगा यूनुस
मेडिकल रोड पर ट्रांसफारमर फटने से लगी आग मे कई लोगों के आग मे झुलसने व नुकसान में न्यायिक जांच की मांग को लेकर कांग्रेस नेता आगा यूनुस ने स्थानीय दुकानदारों का लिखित पत्र 13 नवंबर को अपर जिलाधिकारी को दिया था। जिसमे मांग की गई थी कि बिजली विभाग ही अपने विभाग की जांच करेगा तो किसी को विश्वास कैसे होगा। इस मामले में घायल हुई एक महिला की मौत हो चुकी है लेकिन प्रशासन ने अभी तक उनकी मांग के प्रति गंभीरता नहीं दिखाई है। उन्होंने मांग की है मृतका व अन्य घायलों को मुआवजा देने और मृतका के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की। मांग करने वालों पीडित कल्लू ( अली अहमद ), राशिद अली ( अध्यक्ष, दोधपुर व्यापार मंडल), रेहान अहमद, इमामुद्दीन, मानूस मिर्जा, नूरआलम, शकील, राधा किशन, जुबैर, रामबाबू, सुशील, अरमान अली, मुख्तार, परवेज, दिलशाद, मुजीबुर रहमान आदि शामिल रहे।