ट्रांसफॉर्मर फटने की घटना से गुस्साए लोगों ने किया थाने का घेराव


अलीगढ़ के सिविल लाइन क्षेत्र स्थित मेडिकल रोड पर सोमवार देर शाम ट्रांसफॉर्मर के फटने से अफरा-तफरी मच गई थी। हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से झुलस गए थे। घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने मंगलवार को सपा नेता काशिफ आब्दी  के साथ थाना सिविल लाइन का घेराव कर ज्ञापन दिया। लोगों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए घायल लोगों को मुआवजा व विद्युत विभाग को मेडिकल रोड पर जर्जर तार और ट्रांसफार्मर को सही करने के दिशा निर्देश दिए जाने की मांग की है। लोगों का कहना था कि पिछले 1 वर्ष से ट्रांसफार्मर से ऑयल लीकेज की शिकायत की जा रही थी। लेकिन विभाग ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। ज्ञापन देने वालों में राशिद अली, मोहम्मद अली, जुनैद खान, जमाल अहमद, अबरार अहमद, साजिद, दानिश, मोहम्मद नाजिम, मोहम्मद नजर, शमशाद खान, प्रताप सिंह, साबिर अली, जोगेंद्र सिंह शामिल रहे।


Popular posts from this blog

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

इंदौर-तुलसी सिलावट के समर्थकों ने नगर निगम की टीम को वापस दौड़ा दिया।

पर्सनल लॉ बोर्ड की 17 को बैठक