उद्धव ठाकरे का बयान- भाजपा के साथ चुनाव लड़ना हमारी ग़लती
मैंने बालासाहेब से वादा किया था , एक दिन महाराष्ट्र में शिवसेना का मुख्यमंत्री बनेगा, और वो हम बनाके रहेंगे, उसके लिए मुझे न अमित शाह की ज़रूरत है न देवेंद्र फडणवीस की, यह बहुत ही दुःखद है कि गंगा नदी साफ करते करते इनके दिमाग भी प्रदूषित हो गए हैं। हमारी गलती हमने गलत पार्टी के साथ चुनाव के लिए हाथ मिलाया, भाजपा ने हमारे साथ विश्वासघात किया है।