उपसचालंक कृषि के मागॅदशॅन मे कृषि विभाग की टीम ने खाद बीज की दुकानो की जांच की


 इटारसी की दुकानो पर छापामार कारवाई



होशंगाबाद । इन दिनो कृषि विभाग के अधिकारी उपसचालंक कृषि जितेन्द्र सिंह सिंघम के रूप मे दिखाई दे रहे हैं । क्योकि उनके मागॅदशॅन मे कृषि विभाग की टीम जिसमे कृषि अधिकारी योगेन्द्र  बेडा, एसडीओ राजीव यादव, एएसडीओ आर एल जैन आदि के द्वारा कीटनाशक व खाद बीज कीट दुकानो पर छापामार कारवाई कर सामग्री के नमूने लिये गये। गौरतलब रहे कि जब से जिले मे उपसचालंक कृषि जितेन्द्र सिंह ने कार्यभार संभाला है उनके कार्यभार सम्हालने के एक साल से ज्यादा समय मे ही उन्होने अपनी बेहतर कार्यशैली का परिचय दिया है । जिसका परिणाम यह है कि आज जिले का हर किसान उनसे बेबाक होकर चर्चा करता है । बहरहाल जिले मे लगातार उनके मागॅदशॅन मे कृषि विभाग की टीम दुकानो की जाच कर रही है ।



Popular posts from this blog

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

आज से खुलेंगी किराना दुकानें, खरीद सकेंगे राशन, प्रशासन ने तय किए सब्जी के रेट, देखें लिस्ट

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी