उर्दू टीचर एसोसिएशन ने शिक्षा दिवस पर कराया कार्यक्रम का आयोजन


उत्तर प्रदेश उर्दू टीचर एसोसिएशन अलीगढ़ ने उर्दू और शिक्षा दिवस का संयुक्त आयोजन किया। कार्यक्रम  प्रोफेसर साफे किदवई की अध्यक्षता में हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में एसएसपी आकाश कुलहरि  की पत्नी स्वास्थी राव कुलहरि शामिल हुई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वास्थी राव कुलहरि ने कहा कि उर्दू बहुत ही मीठी और प्यारी जवान है। जिससे मैं बहुत प्यार करती हूं। उन्होंने कहा कि आज देश के अंदर कौमी यकजहती (सांप्रदायिक सौहार्द) की जरूरत है जिसकी पूर्ति ऐसे प्रोग्राम के माध्यम से की जा सकती है। इस मौके पर प्रोफेसर शकील समदानी, तहसीन अली असारवी, जुनैद सिद्दीकी, भुवनेंद्र सिंह, सफीउर्रहमान, निजामुद्दीन, आफरीन, अबीरा, रिजवान, अदीबा रहमान आदि मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

इंदौर-तुलसी सिलावट के समर्थकों ने नगर निगम की टीम को वापस दौड़ा दिया।

पर्सनल लॉ बोर्ड की 17 को बैठक