वाहनों का चेकिंग अभियान रीवा रोड,बिरला रोड और ट्रांसपोर्ट नगर में सडक पर खडे भारी वाहन हटवाए
श्रीमान पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल के आदेशानुसार, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री गौतम सोलंकी के निर्देशन एवं यातायात थाना उप पुलिस अधीक्षक सुश्री हिमाली सोनी और यातायात थाना प्रभारी वर्षा सोनकर के मार्गदर्शन में
सूबेदार मंजू वर्मा ने 28/11/19 की सुबह रीवा रोड,ट्रांसपोर्ट नगर और बिरला रोड पर सडक व सडक से लगकर खडे भारी व हल्के मालवाहक वाहनों को हटवाया।इस दौरान जुर्माने की कार्रवाई भी की गई। साथ ही वाहन चालकों को नियमों का पालन करने की समझाइश दी।इस कार्रवाई मेंं थाना यातायात से एएसआई पीएल पांडेय और केपी मिश्रा समेत आरक्षक शामिल रहे।
स्कूल वाहन चेक किए
वहीं सूबेदार अम्बरीष साहू द्वारा सेमरिया चौक एवं गहरा नाला में स्कूली बसों एवं वैन का औचक निरीक्षण कर वाहनों के दस्तावेज, प्राथमिक उपचार किट एवं फायर सेफ्टी किट सहित अन्य आवश्यक उपकरणों की जांच की गई।वाहन चालकों को स्कूली बच्चों की सुरक्षा के प्रति आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।