वात्सल्य आश्रम की गाये निकलने पर विवाद आरोपियों ने विमल योगी महाराज की पिस्टल लूटी और कर दी मारपीट पुलिस ने आरोपियो पर किया लूट डकैती का मामला दर्ज गिरफ्तार कर भेजा जेल


लवकुशनगर/ दीदी माँ साध्वी ऋतंभरा के सिजई गांव स्थित वात्सल्य आश्रम में रखी गई गायों के निकालने पर विवाद इतना बढ़ गया कि संस्था के प्रबंधक विमल योगी महाराज की आरोपियों ने लाइसेंसी रिवाल्वर छुड़ाकर कर विमल योगी और आश्रम के पुजारी चंद्रभान राजपूत के साथ मारपीट कर डाली पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों पर लूट और डकैती की धाराओं सहित मामला दर्ज करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार का जेल भेजने की कार्रवाई की है थाना प्रभारी कैलाश बाबू आर्य ने बताया कि सिजई स्थित वात्सल्य आश्रम में रहने वाला पुजारी चंद्रभान राजपूत वात्सल्य आश्रम की गायों को लेकर नागरौली रोड से निकल रहा था इसी रास्ते मे मुड़ेरी निवासी अब्दुल उर्फ छिद्दू का खेत पड़ता है आरोपी के खेत पर अचानक आश्रम की एक गाय घुस गई मौके पर मौजूद आरोपी अब्दुल और उसके लड़के इरफान ने खेत मे गाय के घुसने को लेकर पुजारी से वाद विवाद शुरू हो गया विवाद की आवाज सुनकर विमल योगी महाराज भी घटना स्थल पहुच गए इन दोनो आरोपियों ने एक राय होकर आश्रम के पुजारी और प्रबंधक के साथ जमकर मारपीट की और विमल योगी महाराज की लाइसेंसी पिस्टल छुड़ा ली घटना की जानकारी लवकुशनगर थाना पुलिस को दी गई पुलिस ने आश्रम के पुजारी और प्रबंधक का मेडिकल कराकर आरोपियों के खिलाफ धारा 392 397 के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की है पुलिस ने आरोपियों से विमल योगी की लाइसेंसी पिस्टल सहित लाइसेंस की कापी जप्त की है 
इनका कहना है 
आश्रम की गायों को निकालने को लेकर विवाद हुआ था घटना स्थल पर पहुचकर घटना की पुष्टि की गई इसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है आरोपियों द्वारा छुड़ाई गई पिस्टल और लाइसेंस के कागजात आरोपियों से बरामद कर लिए गए है  
केबी आर्य थाना प्रभारी
       


Popular posts from this blog

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

आज से खुलेंगी किराना दुकानें, खरीद सकेंगे राशन, प्रशासन ने तय किए सब्जी के रेट, देखें लिस्ट