विदेशी कंपनियों वापस जाओ वापस जाओ लगे नारे - अशोक कैट
कैट क़े आह्वान पर अमेजाॅन फ्लिपकार्ट के ख़िलाफ़ व्यापारियों ने फूंका पुतला
सतना: ई कॉमर्स व्यापार को अमेजाॅन एवं फ्लिपकार्ट द्वारा अपनी अनैतिक व्यापार पद्धति से बेहद विषाक्त करने और सरकार की एफ़डीआइ नीति का खुले रूप से उल्लंघन करने के मुद्दे पर आज दिनांक 20 नवंबर 2019 को प्रातः 11:00 बजे स्थानीय पन्नीलाल चौक में शहर के व्यापारियों ने कन्फ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के आव्हान पर जमकर नारेबाजी कर विदेशी कंपनियों के प्रतिकात्मक स्टोर का पुतला दहन किया गया।
कार्यक्रम संयोजक संतोष कापडी ने विदेशी कंपनियों के ख़िलाफ़ तुरंत कड़ी कारवाई किए जाने की माँग की। कैट जिलाध्यक्ष अशोक दौलतानी ने बताया कि अमेजाॅन एवं फ्लिपकार्ट द्वारा लगातार केंद्रीय वाणिज्य मंत्री की सख़्त चेतावनी के बावजूद अपने ई कॉमर्स पोर्टल पर लागत से भी कम मूल्य पर माल बेच रहीं हैं और विभिन्न वस्तुओं पर भारी डिस्काउंट देते हुए क़ीमतों को सीधे प्रभावित कर रही है। जो एफ़डीआइ नीति में स्पष्ट रूप से प्रतिबंधित है। इसके कारण देश भर के व्यापारियों का व्यापार बुरी तरह तबाह हो गया है, जिसके चलते देश भर के व्यापारियों में बेहद रोष और आक्रोश है ।
इस अवसर पर मुख्य रुप से सतना मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, किराना व्यापारी संघ, पन्नीलाल चौक व्यापारी संघ, रेडीमेड वस्त्र विक्रेता संघ, जनरल मर्चेंट एसोसिएशन सतना, इलेक्ट्रॉनिक सेलर्स एसोसिएशन, सराफा संघ सतना, सतना मोबाइल एसोसिएशन, इलेक्ट्रिकल एसोसिएशन, खाद विकेता निर्माता संघ, सी ए एसोसिएशन, सतना क्लाथ मर्चेंट एसोसिएशन, एग्रीकल्चर एसोसिएशन, शास्त्री चौक व्यापारी संघ, उचेहरा व्यापारी संघ, प्रिन्टस एसोसिएशन, प्लाईवुड सनमाइका एसोसिएशन, टीम कैट चैप्टर सतना, आदि व्यापारिक संस्थाओं से विराग जैन, चन्द्रशेखर अग्रवाल, पवन मलिक, राजेश अग्रवाल, संदीप मंगल, पवन ताम्रकार, जितेंद्र साबनानी, आशीष मंघनानी, अभिषेक जैन, दीपक धनवानी, गोपी चंद कापडी, घन्श्याम सोनी, जे पी शर्मा, दीपक अग्रवाल, दयाल कापड़ी, अजय कलवानी, दीपक धनवानी, उमाशंकर अग्रवाल, अशोक वाधवानी, राजेश अग्रवाल (पैकिंग), बबल भाटिया, रोहित अग्रवाल, सुशील मंघनानी, सुरेन्द्र गुप्ता, गोबिंद छाबडिया, किशोर वलेचा, रवि छुट्टानी, राज दौलतानी, अनुप मंघनानी, मनोज अग्रवाल, बिहारी मंघनानी, मोहित पुरी, संजीव महेश्वरी, राकेश मल्होत्रा, गुरमुख पंजवानी, विजय प्रणामी, देवेंद्र शुक्ला, राहुल आरतानी, संतोष वालेजा, कन्हैया कामदार, अनिल जौहरानी, मथुरा गुप्ता, अजय चंदानी, रोहित मल्होत्रा, अनिल धनवानी, प्रकाश कनौडिया, सुरेश जैन, सहित अनेक व्यापारी बन्धुओं ने जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया।