विधायक ने तपा में किया उप स्वास्थ्य केंन्द्र का भूमिपूजन और प्रवेश द्वार का लोकार्पण*

सभी को मिले स्वास्थ्य सुविधाएं - विक्रम सिंह


 


रामपुर बाघेलान विधानसभा के ग्राम पंचायत तपा में उप स्वास्थ्य केंन्द्र का भूमिपूजन और प्रवेश द्वार का लोकार्पण क्षेत्र के युवा विधायक श्री विक्रम सिंह विक्की के मुख्य आतिथ्य और श्रीमती पुष्पा सिंह सदस्य जिला पंचायत सतना की अध्यक्षता एवं विशिष्ट अतिथि श्री लवकुश सिंह वरिष्ठ समाजसेवी और रमाकांत मिश्रा समाजसेवी द्वारा संपन्न हुआ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि षमिल होकर कार्यक्रम को विधायक ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराना हम सब की जिम्मेदारी है आज भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आयुष्मान भारत जैसी जनकल्याणकारी योजना बनाई है जिससे आज प्रत्येक व्यक्ति को 5 लाख रूपए तक का इलाज मुफ्त किया जा रहा है मेंरे पिता और पूर्व मंत्री मध्यप्रदेश शासन द्वारा रामपुर बाघेलान विधानसभा में आमजनो को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाए उपलब्ध कराने हेतु लगभग 15 उपस्वास्थ्य केन्द्रों को स्वीकृत कराया गया था, जो आज मूर्त रूप ले रहे है उसी क्रम में आज हम लोग उपस्वास्थ्य केन्द्र के भूमिपूजन के साक्षी बन रहे हैं ग्राम पंचायत तपा से मेंरा एवं मेरे परिजनो का विशेेष लगाव है तपा में हमेशा की तरह आज भी सभी कार्य कराए जाएंगे,कार्यक्रम में विशेष रूप से श्री एम. एस खरे कार्यपालन यंत्री स्वास्थ्य विभाग संभाग रीवा, श्री डा. सतनामी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी विकासखंड रामपुर बाघेलान,श्रीमती मीना सिंह सरपंच तपा,लवकुश सिंह, रमाकांत मिश्रा,रामबिहारी शुक्ला,लवकुश शुक्ला,रामनिध षुक्ला,गोपिका शुक्ला,ज्ञानेन्द्र सिंह,घासिल वर्मा,त्रिभुवन शुक्ला,विष्णुदेव गौतम, महेन्द्र सिंह,रामभुवन पांण्डेय,पुष्पेन्द्र सिंह,रामकिशोर साकेत,समशेर सिंह,महादेव साहू,राजु साकेत,सोमवती साकेत,रामदत्त केवट अचलेश पयासी,रामवती केवट,माया आदिवासी,राजेन्द्र सेन,कमलाकर पांण्डेय लल्ला कोल,लीलावती केवट,रामसखी आदिवासी,लाला आदिवासी,रामकलेश केवट,आशीष सिंह (अंबू), विभेार सिंह,अमन सिंह,प्रकाश गौतम,उूमेश,शुक्ला,दादू गहरवार,लकी सिंह एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और ग्रामवासी उपस्थित रहे।



Popular posts from this blog

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

आज से खुलेंगी किराना दुकानें, खरीद सकेंगे राशन, प्रशासन ने तय किए सब्जी के रेट, देखें लिस्ट