विस्फोट की योजना बनाते 13 उग्रवादी दबोचे

रांची। पीएलएफआई उग्रवादियों के साजिश को रांची और खुटी पुलिस ने मिलकर फेल कर दिया। नगड़ी और कर्रा में छापेमारी कर उग्रवादी अखिलेश गोप समेत 13 उतावादियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उग्रवादियों से जानकारी में मिली कि वे विधानसभा चुनाव में खलल डालने की तैयारी में जुटे थे। गिरफ्तार अखिलेश गोप और विनोद सांगा उर्फ झुबलू एरिया कमांडर हैं। उतावादियों के पास से दो पिस्टल, दो देसी कट्टा, 19 जिंदा कारतूस, 24 मोबाइल,मोटरसाइकिल और पीएलएफआई पर्चा बरामद किये गये। पुलिस के अनुसार अखिलेश गोप पर एक लाख का इनाम घोषित था। डीआईजी एवी होमकर ने कहा कि गिरफ्तार उतावादी रांची के तुपुदाना, वहीं खूटी के कर्रा इलाके में कई संगीन वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।


Popular posts from this blog

हॉलीवुड की ये टॉप 5 फिल्में जिनमें है सबसे ज्यादा सेक्स सीन

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

कोतमा में राजश्री सहित कई  उत्पादों की कालाबाज़ारी जोरों पर