यातायात के प्रति जागरूकता के लिये काम करेगा "Chota - Cop

 


• छोटे बच्चे बनाएगें अपने परिजनों एवं बस/ऑटों के चालकों का रिपोर्ट कार्ड।


• चौराहों पर विभिन्न जिंगलों के माध्यम से भी किया जायेगा लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक।


इंदौर दिंनाक 25 नवंबर 2019- शहर में यातायात सुधार एवं इसके प्रति जन जागृति लाने हेतु *अति. पुलिस महानिदेशक इन्दौर ज़ोन इंदौर श्री वरूण कपूर* के निर्देशन में चलाये जा रहे जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत इन्दौर यातायात पुलिस द्वारा विभिन्न संस्थानों के सहयोग से यातायात जागरूकता हेतु, अभियान चलाये जा रहे है।  इसी कड़ी में आज दिनांक 25.11.19 को पुलिस कंट्रोल रूम सभागार में "Chota - Cop" एवं ट्रेफिंक जिंगल संबंधी नवाचार का शुभारंभ एडीजी श्री वरूण कपूर द्वारा किया गया। 



एडीजी वरूण कपूर द्वारा इसं संबंध में बताया गया कि, "Chota - Cop" संबंधी नवाचार यंग इंडियन क्लब के सहयोग से चलाया जायेगा, इसमें कक्षा 6 वीं से 12 तक के विघार्थियों को स्कूल में जाकर, पृथक-पृथक रिपोर्ट कार्ड प्रदान किया जायेगा। इस रिपोर्ट कार्ड के आधार पर स्कूल के बच्चें अपने अभिभावकों एवं बस/ऑटो के चालकों का विभिन्न यातायात के मानकों को पर रिपोर्ट कार्ड तैयार करके देगें। इससे यह पता चल सकेगा कि 15 राईड में कितने नियमों का उल्लघंन किया गया तथा रिपोर्ट कार्ड भरने के दौरान एक तरफ जहां बच्चें यातायात नियमों के प्रति जागरूक होगें वहीं दूसरी ओर बच्चों की बात लगातार सुनकर अभिभावक आदि भी यातायात के प्रति सजग होगें। यह अभियान तत्काल प्रभाव से प्रारंभ किया गया है। कार्यक्रम में सेंट रेफियल्स, सेंट पॉल एवं न्यू ईरा पब्लिक स्कूल के प्रशासकगण उपस्थित हुए, जिन्होनें इस अभियान को पूरे जोश के साथ प्रारंभ करने के प्रति रूचि व उत्साह प्रदर्शित किया। 
 एक अन्य नवाचार के तहत ''सुरक्षित भवः फाउंडेशन' की ओर से यातायात संबंधी विभिन्न जिंगल तैयार किये गये है, जो कि शहर में विभिन्न चौराहो पर यातायात जागरूकता के लिये चलायें जायेगें। इसकी शुरूआत भी आज के कार्यक्रम में की गयी तथा प्रारंभिक तौर पर मधुमिलन चौराहे पर उक्त जिंगल चलाया जाना प्रारंभ किया गया है।


 एडीजी श्री वरूण कपूर द्वारा इन नवाचारों का अभिनव प्रयास करने वाले यंग इंडियन क्लब के श्रीजीका अग्रवाल, देवेश टूटेजा एवं ''सुरक्षित भवः फाउंडेशन'' के केशव राव व उनकी टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि, यातायात जागरूकता जनता के प्रयासो से ही संभव है, लगातार विभिन्न संगठन एवं सामाजिक संस्थान, इंदौर पुलिस के इन जागरूकता कार्यक्रम की इस मुहिम में अपना योगदान दे रहे है, ये अत्यंत सराहनीय है। पुलिस व जनता के सहयोग से यातायात जागरूकता कार्यक्रम को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास लगातार जारी रहेगा। 


कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र, पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री सूरज कुमार वर्मा, अति. पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री अमरेन्द्र सिंह, अति. पुलिस अधीक्षक यातायात पश्चिम श्री देवके, उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री संतोष उपाध्याय, उप पुलिस अधीक्षक श्री उमाकांत चौधरी सहित अन्य यातायात पुलिस अधिकारीगण एवं विभिन्न संस्थानों के टे्रफिक वालिंयटियर्स इस नवाचार के शुभारंभ के सहभागी बने।


Popular posts from this blog

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

आज से खुलेंगी किराना दुकानें, खरीद सकेंगे राशन, प्रशासन ने तय किए सब्जी के रेट, देखें लिस्ट