योग सत्र का होगा आयोजन

 आयुष्मान भारत कार्यक्रम के अंतर्गत हेल्थ एण्ड वैलनेंस सेन्टर मध्यप्रदेश आरोग्य प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं को व्यापक रूप से जन समुदाय तक पहुंचाने की महत्वकांक्षी योजना है। हेल्थ एवं वैलनेस दो अलग-अलग घटक होने के साथ-साथ एक दूसरे को सीधे तौर पर प्रभावित करते है। जिले के आरोग्य प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो से जन समुदाय को वेलनेस गतिविधियों के तहत योग-व्यायाम, आहार, पोषण, जीवनशैली आधारित व्यवहार परिवर्तन आदि के संबंध में अभ्यास कराया जाना है। 
 प्रत्येक वैलनेस केन्द्र पर योग गतिविधियों, स्कूली छात्रों के लिए स्वास्थ्य कैसे रहे, खेल-कूद का महत्व, संतुलित आहार, मोटापा तथा कुपोषण, क्षय रोग अथवा स्थानीय महत्व के अन्य गैर राजनैतिक विषयों पर व्याख्यान के अलावा युवाओं को क्रिकेट, कबड्डी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। किशोरियों के लिए हेल्थ एण्ड हाईजिन विषय पर काउसलिंग तथा हैल्दी कुकिंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसके अलावा व्यसन मुक्ति हेतु परामर्श सत्र, बुजुर्गो के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर तथा स्वस्थ हस परिहास एवं मनोरंजक सांस्तिक कार्यक्रम, लेख आदि वैलनेस केन्द्रो पर नवाचार के माध्यम से क्रियान्वित किए जा रहे है।


Popular posts from this blog

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

आज से खुलेंगी किराना दुकानें, खरीद सकेंगे राशन, प्रशासन ने तय किए सब्जी के रेट, देखें लिस्ट