योगी सरकार के यूनिवर्सिटी बनाने के निर्णय की रालोद नेता ने की सराहना
योगी सरकार ने अलीगढ में राजकीय यूनिवर्सिटी की स्थापना का रास्ता साफ़ करने पर रालोद नेता जियाउर्रहमान ने सरकार की सराहना की है | यूनिवर्सिटी बनाने के आंदोलन के जनक, रालोद नेता और पूर्व छात्र नेता जियाउर्रहमान एडवोकेट ने योगी सरकार द्वारा राजा महेंद्र प्रताप विश्विद्यालय अलीगढ में बनाने का रास्ता साफ़ करने की प्रशंसा की है | रालोद नेता जियाउर्रहमान ने कहा है कि 9 वर्ष पहले विवि बनाने के आंदोलन की शुरुआत की थी जो आज रंग लाइ है | उन्होंने कहा कि जब वह यूनिवर्सिटी बनाने के आंदोलन को शुरू कर रहे थे तो लोग मजाक उड़ाते थे। लेकिन आज सपना साकार हुआ है | उन्होंने कहा कि राजनीति से परे हटकर मैं इस निर्णय का स्वागत करता हूँ।