यूरिया के साथ डीएपी, एनपीके लेने की अनिवार्यता समाप्त
सतना - उप संचालक कृषि ने बताया कि वर्तमान में रबी फसल का बोवनी कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। इसलिये यूरिया के साथ डीएपी अथवा एनपीके लेने की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है। कृषकों को यूरिया के साथ अन्य उर्वरक करने हेतु बाध्य नहीं किया जायेगा। यदि इस तरह की कार्यवाही उर्वरक विक्रेता द्वारा की जाती है तो नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।