युवक की मौत से गुस्साए परिजनों ने एसएसपी आवास पर किया हंगामा


थाना दादों क्षेत्र के लहरा सलेमपुर में संजय पुत्र रामवीर अपने खेत में जुताई करा रहा था। तभी ट्रैक्टर में लगे रोटावेटर  में उसका पैरा आ गया। परिजन उसे उपचार के लिए अस्पताल लेकर आ रहे थे। पाली गांव के निकट एक अन्य वाहन से गाड़ी टकरा गई।  जिसको लेकर दोनों पक्षों में वाद विवाद हो गया। दोनों पक्षों में मारपीट भी हुई। इसके पश्चात परिजन संजय को लेकर अलीगढ़ के लिए आ गए। दूसरे पक्ष ने अतरौली में अपने मिलने वालों को फोन कर दिया। अतरौली में कुछ लोगों ने उन्हें फिर से रोक लिया। जिसपर संजय के परिजनों ने उनमे से एक व्यक्ति को गाड़ी में डाल लिया और अलीगढ के लिए निकल आए। थाना पाली मुकीमपुर प्रभारी ने बताया कि दूसरे पक्ष ने थाना हरदुआगंज में फोन कर शिकायत की। जिसपर हरदुआगंज पुलिस ने गाड़ी को रुकवाकर उस व्यक्ति को छुड़ाया। लेकिन इस दौरान घायल संजय ने दम तोड़ दिया। जिससे गुस्साए लोगों ने देर शाम एसएसपी आवास जाकर हंगामा किया। संजय के परिजनों ने इस मामले में मारपीट करने वाले दूसरे पक्ष को संजय की मौत का जिम्मेदार बताते हुए कार्यवाही की मांग की है।


Popular posts from this blog

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

आज से खुलेंगी किराना दुकानें, खरीद सकेंगे राशन, प्रशासन ने तय किए सब्जी के रेट, देखें लिस्ट

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी