अमरपाटन विधायक रामखेलावन पटेल का दिखा डण्डामार अध्यक्ष के प्रति प्रेम

           डण्डामार अध्यक्ष ने पूर्व सीएमओ देवरत्नम सोनी को मार-मार लहुलुहान किया,, उस देवरत्नम सोनी पर दबाब बनाने किया जा रहा है उसे परेशान,, रामनगर मे विकास कार्य छोड देवरत्नम सोनी को हटाने अपनी एडी चोटी लगाए हुए है विधायक अमरपाटन,, देवरत्नम सोनी के तबादले को लेकर विधान सभा मे उठाए है मामला,, सूत्रों के अनुसार लगातार डण्डामार अध्यक्ष ( राम सुशील पटेल) कि जमानत याचिका हो रही है हाईकोर्ट से खारिज दबाव बनाने के लिए देवरत्नम सोनी को किया जा रहा परेशान।



Popular posts from this blog

हॉलीवुड की ये टॉप 5 फिल्में जिनमें है सबसे ज्यादा सेक्स सीन

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

कोतमा में राजश्री सहित कई  उत्पादों की कालाबाज़ारी जोरों पर