आबकारी अधिकारी से मारपीट करने वाला 4 वर्ष से फरार वारंटी गिरफ्तार

 


रीवा पुलिस अधीक्षक आबिद खान के निर्देश पर त्योंथर एसडीओपी चन्द्रगुप्त द्विवेदी के मार्गदर्शन पर चाकघाट थाना प्रभारी शेरअली खान को अपने हमराह स्टाॅफ प्रधानआर. रामबिहारी, आर.अमित गोकुल के साथ मिली बड़ी सफलता। चार साल से फरार वारंटी सुनील उर्फ गुड्डू हुआ गिरफ्तार, चाकघाट थाना प्रभारी शेरअली खान से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी सुनील उर्फ गुड्डू केशरवानी पिता सुशील केशरवानी उम्र 36 वर्ष निवासी बरूवा अमिलकोनी द्वारा दिनांक-09/06/2016 को रीवा आबकारी अधिकारी ADO चंदन सिंह से 4 व्यक्तियों द्वारा मारपीट किया गया था जिसमें 3 व्यक्ति पहले ही गिरफ्तार हो चुंके हैं। वहीं 2016 से फरार सुनील उर्फ गुड्डू को मुखबीर की सुचना पर दबिस देते हुए चाकघाट पुलिस ने बिना नंबर की सुपर स्पेलेंडर बाइक के साथ गिरफ्तार किया हैं जो संदिग्ध चोरी की बाइक बताई जा रहीं हैं। बताया गया की यह घटना तब घटी थीं जब अबकारी दल द्वारा आरोपी के घर में दबिस दी गई थीं जहाँ 4 व्यक्तियों द्वारा अबकारी कर्मचारी से मारपीट किया गया था। चाकघाट पुलिस द्वारा आरोपी सुनील उर्फ गुड्डू को धारा 353,332,186,336,323,427,506बी,34 के तहत कार्यवाहीं कर त्योंथर न्यायलय में पेश किया गया जहाँ जमानत ना मिलने पर आरोपी को जेल भेज दिया गया। बताया गया की सुनील उर्फ गुड्डू शराब की पैकारी करता था।



Popular posts from this blog

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

आज से खुलेंगी किराना दुकानें, खरीद सकेंगे राशन, प्रशासन ने तय किए सब्जी के रेट, देखें लिस्ट

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी