बरही क्षेत्र मे नही थम रहा रेत का अबैध परिवहन

 


बरही तहसील क्षेत्र में रेत का अबैध खनन परिवहन थमने का नाम नही ले रहा है रात के अंधेरे में सैकड़ों ट्रक रेत लेकर सरपट दौड़ते है इस ओर राजस्व माइनिंग पुलिस रोक लगाने में नाकाम है। बता दे कि रेत का अबैध परिवहन अधिकारियों के सरंक्षण में फल फूल रहा है।  सैकडों डंफर रेत ट्रैकटर नगर में तांडव मचाते हुए बेखौफ दौड़ते है रेत के अबैध परिवहन पर कार्यवाई न होने से रेत कारोबारियों के हौसले बुलंद है। 


यहां से निकल रही चोरी की रेत 


बरही तहसील से सटे उमरिया जिला के मुड़गुड़ी जाजागढ़,सुखदास,कुड़ी सलैया,सहित अन्य जगह रेत का अबैध खनन बेखौफ चल रहा है रेत माफिया राजस्व को करोड़ों को चूना लगा रहे है भंडारण के नाम पर रात दिन भदार नदी का सीना छलनी करने में लगे है हालाकिं पूर्व मे प्रशासन द्वारा कार्यवाई की गई लेकिन रेत माफिया फिर अबैध कारोबार चलाने में महसूल है। 


टीपी बन्द दूसरे जिला की दे रहे टीपी 


सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार बताया गया कि उमरिया जिले में रेत का अबैध परिवहन करने के लिए रेत माफिया राजस्व को जमकर चूना लगाते हैं बता दे कि प्रशासन द्वारा टीपी पर रोक लगा दी गई है फिर भी रेत का अबैध परिवहन करने के लिए सीधी अनूपुर की टीपी काटकर रेत का परिवहन किया जा रहा है।


Popular posts from this blog

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

आज से खुलेंगी किराना दुकानें, खरीद सकेंगे राशन, प्रशासन ने तय किए सब्जी के रेट, देखें लिस्ट