चाकघाट में पेटी बंद शराब की चल रहीं पैकारी, चाकघाट पुलिस अनजान

 


चाकघाट में इनदिनों अवैध शराब की पैकारी एवं परिवाहन जोरों-सोरों से चल रहा हैं वहीं चाकघाट पुलिस केवल खाना पूर्ति तक ही सीमित रह चुंकी हैं। कार्यवाहीं के नाम पर सिर्फ और सिर्फ दिखावा चल रहा हैं यह कहना गलत नहीं होगा की पुलिस के नाक के नीचे अवैध शराब की बिक्री और परिवाहन हो रहा हैं परन्तु कार्यवाहीं के नाम पर दिखावा और खानापूर्ति चल रहीं हैं। वहीं इन दिनों शोसल मीडिया के माध्यम से दारू परिवाहन को लेकर चाकघाट के कई विडियों वायरल हो रहें हैं वहीं विडियों के बारे में जब पड़ताल किया गया तो बताया गया की एमपी बार्डर स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान से अबैध शराब की बिक्री करीं जाती हैं। आपको बता दे की शराब की पैकारी चाकघाट थाने के सामने से हो रहीं हैं जिससे चाकघाट पुलिस बिल्कुल बेखबर और अनजान बनी हुई हैं। हद तो तब हुई जब माफियाओं द्वारा शराब पैकारी एवं परिवाहन पुलिस लिखी गाड़ियों से कर रहें हैं जिसका खुलासा वायरल विडियों में हुआ हैं वहीं इन पर कार्यवाहीं नहीं करना चाकघाट पुलिस के कार्यशैली पर सवाल खड़े किये जा रहें हैं। आखिर क्या वजह है जो इन नशे के सौदागरों पर पुलिस महेरबान हैं क्या यह सब खेल पुलिस संरक्षण में हो रहा हैं या कोई और वजह हैं। वहीं अगर बात करें कानून की मदद करने की तो सूचना देने के बावजूत भी चाकघाट पुलिस मौके पर पहुँचना उचित नहीं समझती हैं आखिर कैसे क्राइम रूकेगा यह सबसे बड़ा सवाल हैं। आखिर किस प्रकार से उच्च अधिकारियों द्वारा चलाए जा रहें नशा अभियान को सफल बनाया जा सकता हैं यह भी एक गंभीर मुद्दा हैं।



Popular posts from this blog

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

आज से खुलेंगी किराना दुकानें, खरीद सकेंगे राशन, प्रशासन ने तय किए सब्जी के रेट, देखें लिस्ट