छेड़खानी के फरार आरोपी को रामपुर बघेलान पुलिस ने किया गिरफ्तार


सतना 🖊पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी एवं उप पुलिस अधीक्षक सुश्री प्रभा किरण किरो के निर्देशन में थाना प्रभारी रामपुर बाघेलान मनोज सोनी द्वारा टीम गठित कर आरोपी प्रशांत तिवारी पिता अखिलेश तिवारी उम्र 25 साल निवासी बदखर थाना कोलगवाँ के यहां दविश दी गई लेकिन मौके में नही मिला। जिसे मुखविर की सूचना पर घेराबंदी कर गिरफ्तार किया।



आरोपी प्रशांत तिवारी द्वारा रामपुर बघेलान निवासी युवती से मोबाइल फोन पर काफी समय से बातचीत करता था।तारीख 07/12 /19 की शाम 05.30 बजे मोबाइल से फोन कर घर से कुछ दूर सूनसान जगह बुलाकर आबरू लूटने का प्रयास किया गया । मनसूबे में काम यब न होने पर पीड़ित युवती के साथ मारपीट करने लगा। युवती के द्वारा शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। जिसकी शिकायत थाना रामपुर बघेलान में दर्ज कराई।
थाना रामपुर बघेलान प्रभारी निरीक्षक मनोज सोनी द्वारा मामले को गंभीरता से लेकर विवेचना कर संबंधी आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 1038/19 धारा 354,323,506 ता.हि. का अपराध  पंजीबद्ध किया गया। आरोपी घटना दिनांक से ही लगातार फरार चल रहा था।
विश्वसनीय मुखविर से सूचना प्राप्त कर टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपी को पकड़कर गिरफ्तार किया गया । जिसे न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से आरोपी को केन्द्रिय जेल भेजा।


सराहनीय भूमिका
थाना रामपुर बाघेलान से निरी. मनोज सोनी,  उप निरी. विक्रम पाठक, उप निरी. देवेन्द्र मसखरे, प्र.आर. राजेश तिवारी, आर. अनूप मिश्रा , धर्मेन्द्र पाठक, चन्दन शुक्ला, आदि की विशेष एवं सराहनीय भूमिका रही ।


Popular posts from this blog

27 की उम्र में पति बना 4 फुट का छोटू, अपने जैसी कद काठी वाली लड़की से रचाया निकाह

आज से खुलेंगी किराना दुकानें, खरीद सकेंगे राशन, प्रशासन ने तय किए सब्जी के रेट, देखें लिस्ट

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी