चोरों ने एमपी में 1.6 एकड़ खेत से उखाड़ कर चुराए ₹30,000 की कीमत के प्याज़
मंदसौर (मध्य प्रदेश) में जितेंद्र कुमार नामक एक किसान ने पुलिस में शिकायत की है कि चोरों ने उसके खेत से लगभग ₹30,000 की कीमत के प्याज़ उखाड़ कर चुरा लिए। किसान के अनुसार, उसने 1.6 एकड़ खेत में प्याज़ उगाया था। सहायक पुलिस आयुक्त ने बताया, "एसएचओ ने किसान के खेत की जांच की, अब आगे कार्रवाई की जाएगी।"