एनकाउंटर मामला, सतना महापौर ने बांधी एसपी को राखी
हैदराबाद में बलात्करियो का एनकाउंटर सही- मेयर ममता पांडेय
हैदराबाद में महिला पशु चिकित्सक से बलात्कार और हत्या के आरोपियों के एनकाउंटर के बाद से लोग पुलिस प्रशासन के ऊपर हर्ष व्यक्त कर रहे हैं। बड़ी तादाद में लोग इस मुठभेड़ के पक्ष में भी दिख रहे हैं। एनकाउंटर के बाद लोग पुलिसवालों पर फूल बरसाते और उनको गोद में उठाते नजर आए। वही इसी कड़ी में सतना महापौर ममता पांडेय ने भी पुलिस की पुरजोर प्रंशसा की है। और कहा कि ऐसे लोगो के साथ पुलिस ने ठीक बर्ताव किया है। इससे पुलिस के ऊपर लोगो का भरोसा और बढ़ा है। इसी क्रम में महापौर ममता पांडेय ने सतना एसपी रियाज इकबाल के निज निवास पहुँच उनकी कलाई में राखी बांधी और आरती उतारी। साथ ही कहा कि सतना एसपी जिले में अच्छा काम कर रहे हैं। वही हैदराबाद पुलिस को भी बधाई दी है।