कलेक्टर सतना के निर्देश एवं खनिज अधिकारी के मार्गदर्शन में खनिज निरीक्षकों ने की संयुक्त कार्यवाही.
ग्राम सिंहपुर में खनिज के अवैध परिवहन की रोकथाम हेतु हुई जांच ,,
पहाडीखेड़ा की ओर से आ रहे वाहन क्रमांक UP96T1716 एवम् UP93AT6040 ट्रक को खनिज रेत का अभिवहन पास में अंकित मात्रा से ज्यादा भरकर परिवहन करते पाया गया,,
दोनों वाहन को जप्त कर थाना परिसर सिंहपुर में खड़ा कराया गया।
वही ग्राम कोटर में वाहन क्रमांक UP50CT1014 ट्रक को खनिज गिट्टी का बिना खनिज अभिवहन पास अवैध परिवहन करते पाया गया,, जिससे वाहन को थाना कोटर में खड़ा कराया गया।
ग्राम साइडिंग सगमनिया में खनिज पत्थर का परिवहन कर रहे तीन वाहन ट्रेक्टर क्रमांक अंकित नहीं को रोक कर जांच किये जाने पर किसी भी वाहन चालक के पास वैध कागजात नहीं पाये गए जिससे सभी वाहनों को जप्त कर बाबूपुर चौकी में खड़ा कराया गया ।
उपरोक्त सभी वाहनों में अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रकरण तैयार कर कलेक्टर सतना के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा...