कियोस्क बैंकिंग वाले अमरपाटन में कर रहे हैं लुटाई जनता से

 


मध्यांचल ग्रामीण विकास बैंक के नाम से क्लोस्क का संचालन साथ ही बड़ौदा बैंक ऑफ इंडिया का संचालन रामदीन पटेल के द्वारा किया जा रहा है जिसमें आम उपभोक्ताओं से पैसे निकालने के एवज में अलग से राशि ली जा रही है जबकि बैंकिंग व्यवस्था में अलग से राशि लेने का कोई प्रावधान नहीं है अमरपाटन के सभी क्लोस्क संचालकों द्वारा मनमानी पूर्वक आम उपभोक्ता को ज्यादा पैसे लेकर लूटाजा रहा है अमरपाटन में  मध्यांचल ग्रामीण बैंक शाखा अमरपाटन मैं भी दूसरे मंजिलें में उसकी शाखा संचालित है उसी प्रकार से सभी क्लोस्क का संचालन दूसरे मंजिल में  हो रहे हैं वह दिव्यांगों के लिए आने जाने की कोई व्यवस्था नहीं है जबकि सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार यह सुनिश्चित किया गया है कि  दिव्यांगों के  चढ़ने के लिए अलग से व्यवस्था सभी प्रतिष्ठानों में सुनिश्चित किया गया है संचालक द्वारा नहीं अपनाई गई है साथ  मध्यांचल ग्रामीण बैंक के द्वारा भी  किसी  प्रकार से दिव्यांगों के  चढ़ने की व्यवस्था नहीं की है जो सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना है इन सभी स्कूल संचालकों के साथ-साथ मध्यांचल बैंक के खिलाफ भी कार्यवाही  होनी चाहिए



Popular posts from this blog

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

इंदौर-तुलसी सिलावट के समर्थकों ने नगर निगम की टीम को वापस दौड़ा दिया।

पर्सनल लॉ बोर्ड की 17 को बैठक