मां होने की वजह से मिस वर्ल्ड में भाग लेने से रोकी गईं पूर्व ब्यूटी क्वीन ने किया केस


शादीशुदा व पांच साल के बच्चे की मां होने की वजह से मिस यूक्रेन 2018 का ताज छिनने और मिस वर्ल्ड 2018 प्रतियोगिता में हिस्सा लेने से रोके जाने पर वेरोनिका डिडूसिनको ने प्रतियोगिता के आयोजकों पर केस किया है। उन्होंने नियमों में बदलाव की मांग कर कहा, "मां होने की वजह से किसी...को हिस्सा लेने से क्यों रोका जाए?"


Popular posts from this blog

पैदल यात्रा निकाल रहे 2 कांग्रेस विधायक को पुलिस ऐसे ले गयी

इंदौर-तुलसी सिलावट के समर्थकों ने नगर निगम की टीम को वापस दौड़ा दिया।

पर्सनल लॉ बोर्ड की 17 को बैठक